इधर टाटा स्टील के एमएसजी मैकेनिकल के कर्मचारीयो के स्थान्तरण और स्थायीकरण पर हो रही अटकलों पर आज विराम लगाते हुए टाटा वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि एक भी कर्मचारी का स्थानांतरण दूसरे कम्पनी में नही होगा। जो जहाँ है वहीं रहेगा। आपको बता दें कि टाटा स्टील के एमएसजी मेकैनिकल में इस बात की अफवाह काफी दिनों से थी कि इसकेकुल 249 कर्मचारी ही स्थायी होंगे औऱ बाकियो को दूसरे कम्पनी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस अफवाह को आज टुन्नु चौधरी ने सिरे से नकार दिया है
Posted inGeneral