आम ओड़िसा परिवार और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज ओल्ड एज होम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही वृद्धाओं की सेवा भी की गई। परिवार के मुख्य सलाहकार अश्विनी माथन ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है। परिवार के सदस्यों द्वारा ओल्ड एज होम के बृद्धाओ की भी सेवा की गई तथा उनको जरूरत के सामान उपलब्ध करवाए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन के तरफ से सोमनाथ हेम्ब्रम, एव परिवार के तरफ से शशिकांत सच्चिदानंद, आशीष कुमार, प्रशांत साहू, तपन सामल, सीलु बाबू, जनमजेय मोहंती, विजय महंत, दीपक रावत आदि उपस्थित थे
Posted inUncategorized