आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क जाम बड़ा मुद्दा बन चुका हैं। वही सड़क किनारे बसे फुटपाथी दुकानदारों की दुकानदारी से राहगीरों, मरीजों, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को ससमय पहुंचने के लिए कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही के दिनों में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब चौक से आदित्यपुर थाने रोड तक अतिक्रमण को हटाया गया था। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश भी दिया गया था कि अगर दोबारा उन जगहों पर दुकाने लगती है और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो उन फुटपाथी दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए10 दिनों तक आदित्यपुर थाना से लेकर शेरे पंजाब चौक तक दुकान भी नहीं लगाई गई। वही एक दिन पूर्व ही सड़क जाम को लेकर फूटपाथीं दुकानदारों को स्थानीय पुलिस द्वारा हटाए भी गया था। मगर स्थानीय पुलिस की बातों को अनसुना कर शेरे पंजाब चौक से थाना रोड में दुकान लग गई है। जिससे स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, थाना, तहसील कचहरी एवं रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले नागरिकों को कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस जगह फुटपाथी दुकान लगाई जा रही है महज 50 मीटर दूरी में पेट्रोल पंप भी मौजूद है, कभी भी बड़ा हादसा का सामना करना पड़ सकता है बता दे कि कुछ साल पूर्व ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मरीजों में दो महिला को अपनी जान गंवानी तक की नौबत तक का सामना करना पड़ गया था। आपातकालीन में एंबुलेंस को आने-जाने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व ही आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि शेरे पंजाब से लेकर थाना रोड तक दुकान ना लगे जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। वही उप नगर आयुक्त पारुल सिंह नें कहा था कि अवैध अतिक्रमण करने वाले को किसी तरह से भी बख्शा नहीं जाएगा।
Posted inGeneral