आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में बसे दुकानदार ने नगर निगम के प्रति आक्रोश व्याप्त की है। इस दौरान विभिन्न दुकान द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आने लगी है। फुटपाथी दुकान एक वृद्ध महिला लखि दास ने बताया कि पिछले 30 से 40 सालों से यहां दुकानदारी कर रहे हैं। जिससे मेरा घर के परिवार को रोटी दाल खाने को मिलती है। मेरे पति का भी निधन हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरे परिवार में एक एकेली महिला हूं जो अपने इस दुकान के बदौलत राशन पानी का खर्च उठती हूं। दुकान टूट जाने पर खाने के निवाले पड़ जाएंगे। आदित्यपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा 2021 में ही स्ट्रीट वेंडर कार्ड भी बनाया गया था। जिसमें सभी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाना था परंतु आज तक उन सभी दुकानों को व्यवस्थित नहीं किया गया है। दुकान के खर्चे से ही मेरी दवाइयां चलती है। दुकान टूट जाने पर इस कड़ाके के ठंड पर मैं कहां जाऊंगी।
वही एक पूजा दुकान के दुकानदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी 40 वर्ष पूर्व से ही यहां दुकानदारी करते थे। जिसके बाद मैं यहां दुकानदारी कर रहा हूं। मेरे दो भाई हैं जिससे मेरे पूरे परिवार का खर्च चलता है। जिसमें बच्चों के स्कूल फीस से लेकर राशन तक आती है। नगर निगम द्वारा अचानक अतिक्रमण हटाने से मुझे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस बुढ़ापे में दुकानदारी भी दूसरे जगह नहीं कर सकता हूं।
पान दुकान के दुकानदार शंकर सिंह ने कहा कि मैं कैंसर पेशेंट हूँ। जिसमें मुझे प्रत्येक दिन दवाई का खर्चा 300 रुपया से लेकर 400 रूपया तक उठना पड़ता है। अगर दुकान टूट जाती है तो मेरे दवाई के भी लाले पड़ जाएंगे। दुकान टूटने के डर से मेरी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है जिसके कारण तबीयत और बिगड़ रही है। बता दे कि कुछ वर्षों पहले सब्जी विक्रेता सड़क पर आने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसमें आदित्यपुर शेरे पंजाब से थाना रोड तक जाम होने लगी थी। जिसे नगर निगम द्वारा उन सभी सब्जी विक्रेता को हटा दिया गया है। मगर उन दुकानदार को तोड़ने के बाद भी व्यवस्थित भी नहीं किया गया है। जिसे लेकर स्थानीय निवासी एवं दुकानदार द्वारा नगर निगम के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के बहुत सारे हिस्से नगर निगम के अधीन आते हैं जिसमें कई दुकानदारों द्वारा बड़े-बड़े जगह को अतिक्रमण करके दुकान बनाए गए हैं। दुकान बनने के कारण बड़ी-बड़ी वाहन मुख्य सड़क पर लग रही है। लेकिन आज तक नगर निगम द्वारा उन सभी जगह से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है । लाल बिल्डिंग,केंदु गाछ के समीप, मधुबन, आदित्यपुर प्रभात पार्क के समीप, सुधा डायरी के समीप सर्विस रोड के किनारे बड़े-बड़े दुकान बनाकर दुकानदारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आदित्यपुर-2 चार नंबर रोड, 10 नंबर रोड एवं 19 नंबर रोड में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। लेकिन उन सभी जगह से अतिक्रमण अभी तक हटाया नहीं गया हैं। मगर अचानक ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई है कि नगर निगम द्वारा वार्ड 20 में बसे दुकानदारों को हटाया जा रहा है।