![](https://bharatnews.press/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250123-WA0014.jpg)
सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब मुख्य सड़क पर विश्वास लॉज के पास शुक्रवार देर रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक युवक अंधेरे में एक सूखे कुएं में गिर गया, जिसे बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक चोरी की नीयत से विश्वास लॉज के पास पहुंचा था। लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि वहां एक सूखा कुआं है। अंधेरे में कुएं को न देख पाने के कारण युवक उसमें जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कुएं में गिरा युवक सुरक्षित था लेकिन घबराया हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकाला गया। युवक को मामूली चोटें आई थीं। युवक को बाहर निकालने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह चोरी के इरादे से वहां पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखा कुआं लंबे समय से खुला पड़ा था, जिससे ऐसी घटना की आशंका पहले से थी। लोगों ने इसे जल्द ढकने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।