Saraikela:सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -9 निवासी 48 वर्षीय रंजीत कुमार पति खरकई नदी के माजनाघाट पुल मे रस्सी के सहारे नदी में कूद आत्महत्या किये जाने के मामले में चौकाने वाली बात सामने आयी हैं। मृतक की पत्नी मुनमुन कुमारी ने सरायकेला थाना में एक लिखित शिकायत दिया है ।जिसमें अपने पति की आत्महत्या करने की जिम्मेदारी ममेरी बहन हिना नंदा तथा उनके पुत्र रोनित नंदा को दर्शाया है ।उन्होंने थाना प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में कहा है कि उसके ममेरी बहन राउरकेला में रहती है, उनके द्वारा आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है। आत्महत्या के लिए भी उन्हीं के द्वारा उकसाया गया है। मृतक के सुसाइड नोट के साथ मेरी बहन की फोटो भी मिली है, जो इस घटना को दूसरी ओर मोड रही है। सरायकेला पुलिस द्वारा मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर बारीकियां से जांच कर रही है।बता दे कि घटना मंगलवार सुबह 5:45 बजे के आसपास की है। कुछ लोगों ने सुबह 5:30 के आसपास उसे बाजार में घूमते भी पाया था। आत्महत्या से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था।घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के दो लडकी हैं।
Posted inCrime