आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 20 में बसे दुकानदारों का नगर निगम के प्रति गुस्सा फूटने लगा है। सैकड़ो की संख्या से भी अधिक दुकानदार नगर निगम का विरोध करते नजर आ रहे हैं। पुरुष और महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बीच सड़क पर उतर चुके हैं। वहीं सड़क से लेकर नगर निगम कार्यालय तक भारी विरोध कर रहे हैं। बता दे की 5 दिन पूर्व ही नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण शेरे पंजाब से लेकर आदित्यपुर थाना तक हटाया गया था। जिसमें मुख्य सड़क जाम होता था लेकिन अब जाम की स्थिति खत्म हो चुकी है। वहीं फिर से नगर निगम द्वारा सोमवार को माइकिंग के तहत अल्टीमेटम दिया गया है जिसमें सड़क किनारे बसे दुकानदार को हटाया जाएगा। बाजार में बसे दुकानदारों ने बताया कि 2021 में वेंडर कार्ड नगर निगम द्वारा बनाया गया था। जिसे लेकर नगर निगम कभी भी सक्रिय नहीं दिखी। आज अचानक दुकान हटाने से मेरे घर की स्थिति दयनीय हो जाएगी। रोटी खाने के निवाले पड़ जाएंगे, दवाइयां के भी मोहताज होना पड़ेगा। छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही एक दुकान सहारा था उस दुकान को भी हटाने से मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों ने भी सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इलेक्शन आते ही सभी प्रत्याशी गरीब जनता के सुख-दुख में साथ देते हैं मगर अभी तक हम दुखियरो का कोई भी सुनने नहीं पहुंचा है। दुकानदारों ने कहा कि सरकार को कई तरह का राजस्व दे रहे हैं। अगर शुल्क निर्धारित कर लेना चाहते तो हम लोग देने के लिए तैयार हैं मगर हम लोग रोड से दूरी बनाकर ही दुकान बनाए हैं। 40 वर्षों से दुकानदारी कर रहे हैं अब कोई दूसरा विकल्प भी नहीं दिख रहा है। रातों की नींद उड़ चुकी है। वही उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से लेकर सड़क किनारे बड़े-बड़े अतिक्रमण किया गया है लेकिन नगर निगम को उन पर ध्यान नहीं जा रहा हैं।
Posted inGeneral