शनिवार को बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में ब्रांड इंडिया ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने किया। 8 सितम्बर तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में कई तरह के उधमियों द्वारा अपनी ब्रांड का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस ट्रेड फेयर के आयोजक मनोज नायक ने बताया कि यह ट्रेड फेयर का आयोजन सफलतापूर्वक देश के कई हिस्सों में अब तक किया जा चुका है। जमशेदपुर में इसका आयोजन पहली बार हो रहा है। इससे लघु उद्योगपतियों को अपने उद्योगों को बढ़ावा देने में काफी मदद भी मिलेगी। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशू ओझा समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थितथे
Posted inGeneral