सरायकेला: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज द्वारा गुरुवार को जिला समहरणालय के बाहर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, जगन्नाथ सेवा समिति , चेंबर ऑफ कॉमर्स, एकल नारी संगठन के अलावा अन्य कई हिंदू संगठन के हजारों सदस्य शामिल रहे। तमाम हिंदूवादी संगठन के सदस्य भारत माता की जयकारे लगाते हुए समाहरणालय परिसर पैदल मार्च करते प्रवेश किए। इसके बाद परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुओं को एकजुट होने का आवाहन किया गया। हिंदुओं को अपने बच्चों को सनातन की शिक्षा देने को कहा गया, साथ ही भारत सरकार से मांग किया गया कि भारत में आम हिंदुओं के लिए जैसी सुविधा उपलब्ध है बांग्लादेश में भी हिंदुओं को वैसा ही सुविधा मिले। इसके लिए प्रयत्न करना चाहिए। मौके पर उपस्थित कुछ वक्ताओं ने कहा कि सनातन की रक्षा करना है तो संविधान को रक्षा करने की आवश्यकता है अन्यथा हिंदुओं की अस्तित्व खतरे में है। इस अवसर पर राजू चौधरी, उदय सिंहदेव, सुनीता मिश्रा ,आकाश अग्रवाल एवं अन्य सर्व सनातन समाज के अन्य सदस्यों द्वारा अपनी विचार रखा गया
Posted inGeneral