नवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा न्यास हिलसा के कोषाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने लोगों को भ्रम दूर करने के लिए कहा है। उन्होंने हवन और पारण के लिए सर्वोत्तम समय बताया है। उन्होंने इस बार के लिए पारण को लेकर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। इस बार पारण नवमी को नहीं करने के लिए कहा गया है।
नवरात्रि को लेकर भ्रम को पंडित सौरभ पांडेय ने दूर कर दिया है।
पंडित सौरभ पांडेय ने पारण का सही समय भी बताया है
संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा)। Navami Kab Hai 2024: अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा न्यास हिलसा के कोषाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने नवरात्रि का हवन पूर्णाहुति एवं पारण के संदर्भ में लोगों के बीच बन रही भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए कहा कि 11 अक्टूबर को हवन की पूर्णाहुति होगी और 12 अक्टूबर को कलश विसर्जन के बाद पारण करें। इस बार नवमी को भूल से पारण न करें। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
नवमी तिथि के कारण महाष्टमी और महानवमी एक ही दिन हो जा रहा
उन्होंने कहा कि क्षयवती नवमी तिथि के कारण महाष्टमी और महानवमी एक ही दिन हो जा रहा है। माता दुर्गा का प्राण- प्रतिष्ठा तिथि सप्तमी और मूल नक्षत्र के योग 9 अक्टूबर बुधवार को मध्याह्न मे किया जाएगा। सामान्यत: माता – बहन गोदी भरने का कार्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आरम्भ कर देती है जो नवमी तक चलता है । इस हिसाब से यह कार्य 9 अक्टूबर बुधवार मध्याह्न बेला से 11 अक्टूबर शुक्रवार तक कर सकते है।