Maha Ashtami 2024 Recipe: अष्टमी पर लगाएं देवी महागौरी को नारियल की मिठाइयों का भोग, यहां पढ़ें इनकी आसान रेसिपी

Maha Ashtami 2024 Recipe: अष्टमी पर लगाएं देवी महागौरी को नारियल की मिठाइयों का भोग, यहां पढ़ें इनकी आसान रेसिपी

Spread the love


नवरात्र का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती है। मां को भोग (Navratri 2024 Day 8) में नारियल या उसकी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। यहां हम आपको नारियल (Ashtami 2024 Coconut Sweet Recipe) से बने कुछ भोग की रेसिपी बताने वाले हैं।

Maa Mahagauri Bhog: नवरात्र के आठवे दिन मां दुर्गा के आठवें रूप देवी महागौरी की पूजा की जाती है। देवी महागौरी का वर्ण गौर है और वो बैल की सवारी करती हैं। देवी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और शक्ति, शांति व मोक्ष प्रदान करती हैं। इस दिन देवी की चालीसा और आरती का पाठ किया जाता है, भजन-कीर्तन होता है और कई लोग इस दिन कन्या पूजन करके अपने नवरात्र का उपवास खोलते हैं।

लेकिन आपको बता दें कि बिना भोग के पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसे में देवी महागौरी को प्रसन्न करने के लिए आप उनके पसंदीदा भोग बना सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी महागौरी को नारियल या उससे बने मीठे व्यंजन प्रिय हैं। इसलिए अष्टमी के दिन आपको उनके भोग के लिए नारियल से बनी मिठाइयां (Coconut Sweet Recipe Vidhi) बनानी चाहिए। यहां हम आपको नारियल के लड्डू और बर्फी की रेसिपी (Ashtami 2024 Coconut Sweet Recipe) बताने वाले हैं, जिन्हें आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं। आइए जानें इनकी रेसिपी।

सामग्री:

कद्दूकस किया हुआ नारियल – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
दूध – 1/4 कप
घी – 2 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम) – 1/4 कप (बारीक कटे हुए)
विधि:
एक पैन में घी गरम करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
अब इसमें चीनी और दूध डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं।
जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह मिला लें।
आंच से उतारकर मिश्रण को ठंडा होने दें।
ठंडा होने के बाद मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
लड्डू को थोड़े से घी में रोल करके देवी को भोग लगाएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *