JSSC CGL Exam Result Out: विवादों में रही जेएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें झारखंड भर में प्रतिष्ठित सरकारी पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में निर्धारित पद से 10 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 16 से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा। आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया है।
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए संबंधित स्थल पर समय पर उपस्थित होना जरूरी है।