
Ranchi. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी लगातार दूसरी सरकार का आज विधानसभा में पहला दिन है. सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में चार कार्य दिवस होंगे. पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी नये विधायकों को शपथ दिलायेंगे. सत्ता पक्ष ने वर्तमान विधानसभा के लिए नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो का नाम बतौर स्पीकर तय किया है. आज श्री महतो अपना नामांकन करेंगे. सदन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्ता पक्ष के दूसरे विधायकों द्वारा रबींद्रनाथ महतो का नाम विधानसभा के प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तावित किया जायेगा. इसके बाद अगले दिन 10 दिसंबर को नये स्पीकर के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. 12 दिसंबर को सदन सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. वहीं दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर पक्ष-विपक्ष चर्चा में हिस्सा लेगा. इधर, सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने बैठक कर रणनीति बनायी. मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष की बैठक हुई. इसमें विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों को उपस्थित होने और विधायी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया.