Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइयांडीह बाबुडीह घाट से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान गोविंदपुर निवासी मनीष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मनीष 4 दिन पूर्व अपने घर से गायब हुआ था. सूचना मिलते ही परिजन बाबूडीह घाट पहुंचे और इसे हत्या बताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में मनीष की हत्या की गई है. परिजन युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं उठाया गया है पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि मनीष टेंट हाउस में काम करता था और उसका किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था.
Posted inCrime