Jamshedpur. शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने के मामले के आरोपी को बागबेड़ा पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अभिमन्यू दूबे है. वह मूल रूप से आरा जिला बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से नाबालिग को भी बरामद किया है.पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बागबेड़ा थाना में नाबालिग के परिजन की ओर से शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपहरण करने का केस दर्ज कराया था. छानबीन के दौरान पुलिस को आरोपी का लोकेशन पटना मिला. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पटना में एक कमरे से दोनों को बरामद किया है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि उन दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी. उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. आरोपी ने उससे शादी का वादा किया. उसके बाद जमशेदपुर आकर उसे बहला फुसला कर पटना ले गया. जहां दोनों एक साथ रह रहे थे.
Posted inCrime