आदित्यपुर : GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया.आई टाइप टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से सटे इस संस्थान में मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए. आदित्यपुर स्थित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के मेन ब्रांच में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहारा ने आए अतिथियों का सम्मान किया.संस्थान के वार्षिकोत्सव समारोह में आदित्यपुर, गम्हरिया, जुगसलाई समेत सभी ब्रांच के छात्र उपस्थित थे. इस दौरान रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें सन्नी भांगड़ा ग्रुप ने जबरदस्त भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. मौके पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रदीप उरांव, एडीएम ला एंड आर्डर जमशेदपुर मृत्युंजय कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी मौजूद थीं.
Posted inGeneral