Chaibasa (चाईबासा) : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तांबो चौक पर एक मालवाहक ट्रक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंदा, जिससे ट्रक चालक गंभीर से घायल हो गया. घटना मंगलवार दिन के करीब 11 बजे की है. घायल ट्रक चालक को पुलिस ने घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.
तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला
घायल की पहचान जमशेदपुर के बालीगुमा निवासी धनंजय कुमार प्रसाद (30) के रूप में की गयी. उसका दोनों पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है. अन्य ट्रक चालकों ने बताया कि वे ओड़िसा के बड़बिल से लौह अयस्क लेकर जमशेदपुर जा रहा था. चाईबासा के तांबो चौक के पास वह ट्रक खड़ा कर केबिन से नीचे उतरते समय वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसका दोनो पैर में गंभीर चोट आयी है. जबकि लोगों के अनुसार ट्रक चालक ने नशापन किया हुआ था.
लगी लंबी कतारें
इधर, घटना के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने तांबो के पास सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों तरफ से मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.लोगों ने दिन में नो एंट्री लगाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि दिन में मार्गों पर भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लाया जाए. सिर्फ रात को ही गाड़ी चले.
पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटा
लोगों ने बताया कि दिन में स्कूल-कॉलेज छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं. दिन में भारी वाहनों के परिचालन होने से हमेशा सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. जामकर्ताओं को पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटा और वाहनों का परिचलन शुरू किया गया.