Adityapur car accident : डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे कार सवार

Adityapur car accident : डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे कार सवार

Spread the love

आदित्यपुर थानांतर्गत पान दुकान चौक के समीप रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक आइ 20 कार बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैयां एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर की ओर से आ रहे कार सवार ने पान दुकान चौक के समीप बने डिवाइडर में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार कई पलटी मारते हुए सड़क की दूसरी तरफ जा पहुंची.प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में चार से पांच लोग सवार थे. गनीमत रही कि कार का सेफ्टी बैलून निकल गया जिससे कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये एवं कार से बाहर निकाल लिये गये. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को सीधा किया. लेकिन कार से निकलने के बाद जब तक किसी को कुछ समझ में आता कार में सवार सभी लोग वहां से भाग निकले. बड़ी बात यह रही कि इस दुर्घटना में दूसरे किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कार में सवार लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *