
आदित्यपुर: बुधवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बड़ा गम्हरिया के न्यू बंगाली कॉलोनी के कुम्हार बांध में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ अड्डे पर दबिश दी. हालांकि पुलिस की दबिश पड़ते ही सारे जुआरी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किए हैं. जिन्हें जप्त कर अपने साथ थाने ले गयी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लगातार उन्हें सूचना मिल रही थी कि बड़ा गम्हरिया के न्यू बंगाली कॉलोनी के कुम्हार बांध और नामोपाड़ा में आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ चल रही है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.