रांची आरपीएफ द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाई जा रही अभियान में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने करीब 43 शराब की बोतले जप्त की है जिसकी कुल कीमत करीब 39000 बता जा रही है हालांकि इसमें किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान हटिया स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 18624 में आरपीएफ जवानों को शराब की 33 बोतले मिली यह बोतले जनरल बोगी की टॉयलेट में तीन झोलों में छुपा कर रखा गया था। इस कार्रवाई को रांची मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया, जो आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत की जा रही थी। इस निरीक्षण में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, फ्लाइंग टीम के एएसआई रवि शेखर और अन्य कर्मचारी शामिल थे
Posted inCrime