टोल ब्रिज में किन्नरों और युवको के बीच जमकर हुई मारपीट। टॉलब्रिज में रात तक रहता है किन्नरों का जमावड़ा। होती है रंगरेलियां और आपत्तिजनक कार्य। पुलिस जानकर भी अनजान

टोल ब्रिज में किन्नरों और युवको के बीच जमकर हुई मारपीट। टॉलब्रिज में रात तक रहता है किन्नरों का जमावड़ा। होती है रंगरेलियां और आपत्तिजनक कार्य। पुलिस जानकर भी अनजान

Spread the love

आदित्यपुर टोल ब्रिज से यदि आप रात मे गुजर रहे हैं तो हो जाए सावधान क्योंकि रात्रि पहर में यहाँ किन्नरों के जमावड़ा लगा रहता है जो वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर उन्हें प्रलोभन देकर फिर मारपीट करते हैं। ताजा मामला सोमवार जी बीती रात का है जब गणेश पूजा का विसर्जन कर लौट रहे युवको का टोल ब्रिज के पास किन्नरों के साथ जमकर मारपीट हुआ। जिसमे दो युवक तपन मंडल और आनन्द सिंह गम्भीर रूप से जख्मी भी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश पूजा के विसर्जन से लौट रहे युवको का किन्नरों से किसी बात को लेकर बकझक हो गई। और फिर यह बकझक मारपीट में तब्दील हो गई। युवको का कहना था कि किन्नरों ने उनपर लाठी डंडे से प्रहार किया और उन्हें काफी देर तक बंधक भी बनाये रखा। आदित्यपुर थानाप्रभारी को इस मारपीट की सूचना मिलने पर वो दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और मामला शांत करवाया। हलांकि युवको की भी नशे के हालत में होने की सूचना मिली है। वैसे आपको बता दें कि टॉलब्रिज के पास अक्सर रात में किन्नरों के जमावड़ा लगा रहता है। वहाँ से गुजरने वाले युवक रुककर रंगरेलियां और आपत्तिजनक कार्य करते हैं परन्तु आदित्यपुर पुलिस को इससे कोई फर्क नही पड़ता।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *