जमशेदपुरकोर्ट ने जानलेवा हमला करने के एक पुराने मामले में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को नही सौंपने को लेकर सोनारी थानाप्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मार्च 2018 की शाम सोनारी के खूंटाडीह के डी/89 निवासी सिमा बरुवा पर उसके ही पड़ोसी डी/90 निवासी रमेश सिंह ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसकेबाद परिजनों द्वारा उन्हें गम्भीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था। सिमा बरुवा ने रमेश सिंह पर आरोप लगाया था कि वो उस पर गलत नियत रखता है। इसको लेकर सोनारी थाना में प्रथमिकी भी दर्ज की गई थी लेकिन रमेश सिंह लगातार फरार चल रहा था। इसके बाद 3 अप्रैल 2023 को गिरफ्तारी वॉरेंट जारी की गई उसके बाद 6 अक्टूबर 2023 को इस्तेहार जारी किया गया उसके बाद भी जब रमेश सिंह ने समर्पण नही किया तो 14 मई 2024 को कोर्ट द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया। लेकिन सोनारी थानाप्रभारी द्वारा कोर्ट के आदेश का अवमानना किया गया और न ही कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी गई। जिसको लेकर एडीजे 2 आभाष वर्मा की कोर्ट ने सोनारी थानाप्रभारी को शो कॉज नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है म
Posted inGeneral