बीते दीनो मानगो के शांतिनगर में बदमाशों ने अपराधकर्मी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आज 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मिंटू गौड़, कृष्णा और कालीचरण है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि घटना वाली रात डब्लू सिंह अपने दोस्त रंजीत, कुणाल, एवं अन्य के साथ शराब पी रहा था वही पर मिंटू गौड़, कृष्णा और कालीचरण भी शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनकी डब्लू से बकझक ही गई। इसके बाद डब्लू ने उनलोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी। जब पिटाई का बदला लेने के लिए उन तीनों ने डब्लू को घर जाते वक्त रोककर पहले मारपीट की। उसके बाद उसे जाने को कहा लेकिन डब्लू भी मारपीट पर उतारू था जिसके बाद उनलोगों ने अपनी पिस्टल निकालकर उसे गोलियों से छलनी कर दिया
Posted inCrime