बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने आज आत्मनिर्भर भारत की सोच से अभिभूत दो युवा सत्यम रथ और शिवम रथ द्वारा संचालित नए वाशिंग सेंटर का उद्घाटन किया। यह वाशिंग सेंटर बहरागोड़ा विधानसभा अंतर्गत बाला इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल में एसएस वाशिंग सेंटर के नाम से स्थित है।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि आज के युवाओ को “आत्मनिर्भर भारत ” पहल के तहत स्वाबलंबन के क्षेत्र में गौर करने की ज़रूरत है। स्थनीय रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देकर भारत एक शशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन दोनों युवाओ से प्रेरणा लेकर यहाँ के अन्य युवा भी खुद को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने वाशिंग सेंटर के दोनों संचालकों को शुभकामनाएं भी दी
Posted inUncategorized