हजारीबाग पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। जानकारी मिली है कि यह शराब बिहार लेकर जाया जा रहा था जिसे रास्ते मे ही पदमा के अलीनगर से आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। पुलिस ने 2 कंटेनर जब्त किया है जिसमें लगभग 550 पेटी मैकडॉनल्ड शराब की बोतल थी जिसकी कुल कीमत लगभग 40 लख रुपए है। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि कोल्डड्रिंक की एक्सपायरी बोतलों में इसे छुपा कर ले जाया जा रहा था। आबकारी विभाग ने बताया कि 2 सितम्बर को सूचना मिली थी कि पदमा के अलीनगर से अवैध शराब की एक बहुत बड़ी खेप गुजरने वाली है। जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर इसको पकड़ने की योजना बनाई गई। एक खाली स्थान में दोनों कंटेनरों को खड़ा कर माल अदला बदली करने के दौरान पुलिस ने मजदूरों सहित शराब को जब्त कर लिया
कुरकुरी