नूतनडीह पंचायत जमशेदपुर के बिरसानगर का एक ऐसा क्षेत्र जहाँ आज भी लोग खराब रास्ता का दंश झेल रहे हैं। यहाँ रहने वाले लोगो को यदि कभी भी किसी तरह की आपातकालीन समस्या आ जाये तो 1 किलोमीटर दूर टाटा मोटर्स अस्पताल जाने के लिए 5 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है जिसका सबसे बड़ा कारण है कच्ची सड़क और नाला। गर्मी के मौसम में तो लोग कच्ची सड़क के रास्ते होते हुए नाले को आसानी से पार कर जाते हैं परन्तु बरसात और अन्य मौसम में रास्ता दलदल हो जाने की स्थिति में और नाले में पानी भर जाने की स्थिति में उस रास्ते से आना जाना सम्भव नहीं हो पाता है। जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो करीब 1000 परिवार यहाँ निवास करता है। चूंकि बिरसानगर का यह क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में आता है इसलिए यह जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहाँ विधायक निधि से पेबर्स ब्लॉक बिछाए गए थे परन्तु नाला के पास आकर इसका काम रुक गया। यहाँ से टाटा मोटर्स अस्पताल महज 1 किलोमीटर के दूरी पर है परन्तु पुल न होने की स्थिती में लोगो को 5 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय कर अस्पताल जाना पड़ता है।
Posted inGeneral