अब महिलाओं के साथ छेड़खानी या स्कूल के बाहर जमावड़ा लगाने वाले मनचलो पर शिकंजा कसने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने एक नई पहल की है जिसके तहत अब शक्ति मोबाइल की शुरुआत की गई है। इसके तहत महिला आरक्षी अब स्कूटी में सवार होकर कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, कॉलेजो के बाहर अड्डेबाजी और आवारागर्दी करने वाले बदमाशों को सबक सिखाएगी साथ ही राह चलते महिलाओं की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी अब इनकी होगी। ये महिला आरक्षी छोटे हथियार और वायरलेस से लैश होंगी।किसी भीतरह की अनहोनी की आशंका होने पर 112 डायल कर इसपर त्वरित कार्यवाही करने की योजना है। पहले चरण में कुल 6 अलग अलग सर्कल में ये महिला आरक्षी गस्ती करेंगे। शनिवार को कंपोजिट कंट्रोल रुम (सीसीआर) जोनल आईजी अखिलेश झा, डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल और सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने झंडी दिखाकर छह शक्ति मोबाइल की शुरुआत की. मौके पर मौजूद जोनल आईजी अखिलेश झा ने बताया कि शहर में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह पहल जमशेदपुर पुलिस द्वारा उठाया गया है ताकि महिलायें निर्भीक होकर शहरों में घूम सके
Posted inGeneral