शनिवार को सोनारी के डोबो पुल से एक पूर्व बैंक कर्मचारी ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम सोनारी कुम्हाडपडा निवासी 40 वर्षीय आदित्य राणा उर्फ रंजन है। आत्महत्या करने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन और दो सुसाइड नोट पुल पर ही रख दिया। सुसाइड नोट में लिखा था वह अपनी माँ की मौत से काफी आहत हैं अब वह और नही जीना चाहता इसलिए उसने ऐसा फैसला लिया है। उसके जाने के बाद उसके घरवालों को किसी तरह से परेशान नही किया जाए। छलांग लगाने के दौरान नदी में नहा रहे लोगो ने जब इस घटना को देखा तो फौरन इसकी सूचना सोनारी थाना को दी परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। रंजन के पिता आरबी राम ने बताया कि रंजन बैंक ऑफ बरोदा के गुजरात ब्रांच में कार्यरत था। 3 वर्ष पूर्व माँ की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण वह नौकरी छोड़ कर जमशेदपुर आ गया था। उसने सादी भी नहीं कि थी। 2 वर्ष पूर्व उसकी मां के देहांत हो जाने के बाद वह सदमा में चला गया। शनिवार को सुबह वह घर से एक थैला लेकर निकला और थोड़ी देर बाद उसकेआत्महत्या की सूचना मिली।
Posted inGeneral