एलकेमिस्ट एविएशन पर इस्ट्रक्टर पायलट के भाई ने भी दर्ज कराई शिकायत। लगाए लापरवाही औऱ अव्यवस्था के कई गम्भीर आरोप

एलकेमिस्ट एविएशन पर इस्ट्रक्टर पायलट के भाई ने भी दर्ज कराई शिकायत। लगाए लापरवाही औऱ अव्यवस्था के कई गम्भीर आरोप

Spread the love

एलकेमिस्ट एविएशन के विमान हादसे में पटना के मृत पायलट जीत शत्रु आनन्द के भाई किशोर आंनद ने आज नीमडीह थाना में एवीएसएम कम्पनी के मालिक मृणाल कांति पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत पत्र में एविएशन कम्पनी के अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई गई है। नीमडीह थानाप्रभारी ने पूछे जाने पर बताया कि मृतक पायलट के भाई किषोर आंनद ने एक शिकायत दर्ज कराई है लेकिन यह एफआईआर नही हो सकता लेकिन जांच में इस शिकायत पत्र को जरूर शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि ट्रेनी पायलट शुभोदीप के पिता ने पहले ही इस मामले में कम्पनी मालिक के ऊपर प्रथमिकी दर्ज करा दी गई है। शिकायत में किशोर आंनद ने बताया कि घटना के बाद उनको और उनके परिवार को कम्पनी के तरफ से कोई भी आधिकारिक सूचना नही दी गई थी और जब वे चांडिल डैम पहुंचे थे तब भी कम्पनी मालिक उनसे मिलने नही आये। उनके अनुसार उनके भाई जीत ने उन्हें कम्पनी के अव्यवस्था के बारे में सबकुछ पहले से ही बता रखा था। उसने बताया था कि एविएशन द्वारा विमानों का रखरखाव ठीक ढंग से नही किया जाता है तथा सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की जाती है। इधर विमान दुर्घटना के बाद डीजीसीए ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है अब इंजन और अन्य अवशेषों को भेजने की तैयारी चल रही है। उधर कम्पनी मालिक मृणाल कांति ने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है और वे हर तरह ई जाँच से निपटने के लिए तैयार है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *