जमशेदपुर वन विभाग द्वारा पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और विभाग को इसमें सफलता भी मिल रही है। एक बार फिर से वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ शबा आलम ने बताया कि बिभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति साकची में पशु अंगों की तस्करी कर रहा है उसके बाद एक टीम गठित कर खरीददार बनकर नाटकीय ढंग से उसकी गिरफ्तारी की। पुलिस ने उसके पास से हथियार, जाल, बिभिन्न पशुओं की खाल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चाईबासा से दो और युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि गिरफ्त में आया एक तस्कर पारा शिक्षक भी है। डीएफओ ने बताया कि यह सारा कुछ राजस्थान से संचालित हो रहा है और बहुत जल्द हमलोग सरगना के पास होंगे
Posted inCrime