सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष स्व दिनेश चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चैम्बर भवन में सोमवार दिनांक 05 अगस्त को 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की जानकारी देते हुए चैंबर के अध्यक्ष विजय आनन्द मुनका ने बताया कि शिविर का उद्घाटन धालभूमगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन के ए.आर.एम. अभिषेक सिंघल के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्व चौधरी की याद में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। श्री मुनका ने चैंबर के सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वे इस शिविर में शामिल होकर पुण्य की भागी बने
7