बीते 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन पलटने से चालक की मौत हो गई थी तथा 5 अन्य जवान घायल हो गए थे। घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया था परन्तु बेहतर इलाज के लिए उनलोगों को टीएमएच रेफर कर दिया गया था। परन्तु अब वहां भी चिकित्सको ने उनका इलाज करने से मना कर दिया है क्योंकि जवानों के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नही है। अब नतीजा यह हो रहा है कि साथी जवान की मदद के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने चंदा इकट्ठा करना सुरु कर दिया है। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में काफी रोष भी है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें मेडिकल एलाउंस के नाम पर महज 1 हज़ार रुपये मिलते हैं। वही झारखंड सरकार द्वारा एक पहल की गई थी कि सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य बीमा कराई जाएगी लेकिन राशि काफी कम होने के कारण कोई भी बीमा कम्पनी इसके लिए तैयार नहीं हुई
Posted inGeneral