अपराधियो पर नकेल कसने के लिए एसपी ने की विशेष पहल, 22 अपराधियों पर लगेगा सीसीए, 30 अपराधियों होंगे तड़ीपार तथा  25 बदमाशों को थाना में लगानी होगी हाजिरी, जानिए अपराधियों की सूची

अपराधियो पर नकेल कसने के लिए एसपी ने की विशेष पहल, 22 अपराधियों पर लगेगा सीसीए, 30 अपराधियों होंगे तड़ीपार तथा 25 बदमाशों को थाना में लगानी होगी हाजिरी, जानिए अपराधियों की सूची

Spread the love

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब सरायकेला एसपी उनकी सूची बनाकर उनपर सीसीए, तड़ीपार और थानाहाज़िरी जैसी कार्यवाही करने के मूड में दिख रहे है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद अपराधियों का उनके इतिहास के आधार पर एक सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरायकेला जेल में बंद अधिकतर बदमाश आदित्यपुर के है । उन्होंने बताया कि जेल में बंद अपराधियो को चिन्हित करके उनपर सीसीए लगाया जाएगा। उसके अलावा बाहर आने के बाद यदि वो फिर से किसी तरह के अपराध में संलिप्त होते हैं तो उनपर तड़ीपार या थाना हाज़िरी जैसी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब 22 अपराधियों पर सीसीए, 30 अपराधियों पर तड़ीपार तथा तकरीबन 25 बदमाशों को थाना में हाजिरी लगवाई जाएगी

इन पर लगेगा सीसीए

एसपी ने बताया कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली ब्राऊन सुगर कारोबारी डॉली परवीन, मोती विश्रोई, मेहंदी हसन, अफसर अली, आकाश कोतवाल, भट्टा लोहार, संजय लोहार, अमन खान, खुर्शीद अंसारी, खरसावां के मो इरफान, सुशांत सिंहदेव, गम्हरिया के मोटा दास उर्फ सुजीत दास, मोटा उरांव, राजनगर का ककून महतो, आरआईटी का राजू सिंह और प्रकाश गोप, सरायकेला का सागर लोहार, ईचागढ़ का गुरुपदो गोप, चांडिल का बानेश्वर नमता, कपाली का मो फिरोज अंसारी और चौका के भुबन तांती पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है।

ये होंगे तड़ीपार

एसपी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र से शमशाद खान, इम्तियाज खान, मुख्तार हुसैन, कलीम खान, जावेद अंसारी, अश्विन नायक, सन्दीप दास, अरमान अंसारी, कार्ति महतो, बूटी, सूरज गोप, रहमत अली, दिलशाद आलम, गोपाल दास, शेख रहमत अली, मुकेष सिंह, सतीश कालिंदी, गम्हरिया थाना क्षेत्र से लव मांझी, गणेश प्रामाणिक, चन्दन दास, आरआईटी थानाक्षेत्र से सुभाष मिश्रा, छोटू ठाकुर, विशाल कालिंदी सरायकेला थानाक्षेत्र से चतुर्भुज परिहरि एवं तपन महतो, खरसावां थानाक्षेत्र से मो छोटू, सुखलाल जामुदा, इंद्रा सिचुई कंदरा थानाक्षेत्र से राकेश लोहार, और चौका थानाक्षेत्र से सुबराज महतो को तड़ीपार करने की योजना बनाई जा रही है।

इन अपराधीयो को लगानी होगी हाज़िरी

एसपी ने बताया कि आदित्यपुर थानाक्षेत्र से राहुल लोहार, अमित सारदा, दीपक शर्मा, नगमा खातून, सोनू लोहार, रवि लोहार, गुड्डू सिंह, कार्तिक महतो एवं सोनू लोहार, आरआईटी थानाक्षेत्र से छोटू सोय एवं सोनू सागु, ईचागढ़ थानाक्षेत्र से शेख लतीफ एवं राहुल सिंह मुंडा, खरसावां का समीर प्रधान, राजनगर का आकाश कैवेरतो , चांडिल का हरेंद्र सिंह व कालिया गोप, कपाली का मो जाहिद अंसारी, मो राशिद, मो सद्दाम हुसैन, साजिद, आफताब आलम अंसारी, मो दानिश खान और चौका का अजय दास को थाना में आकर हाज़िरी लगानी होगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *