बीते दिनों 23 अगस्त को रांची के मोहरबादी मैदान में हेमन्त सरकार द्वारा राज्य की जनता को किये गए वादाखिलाफी के खिलाफ भाजयुमो द्वारा प्रस्तावित जन आक्रोश रैली में भाजपा के 42 नामजद और करीब 12 हज़ार अज्ञात कार्यकर्ताओं पर किये गए प्रथमिकी पर भाजपा नेता शिवशंकर सिंह ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है।
शिवशंकर सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यह सरकार “चोरी ऊपर से सीना जोड़ी” वाले कहावत को चरितार्थ कर रही है। जनहित के मुद्दे पर अपनी बात रखना भी इस सरकार को नागवार गुजर रहा है। वह युवाओं के आक्रोश से भय हो चुकी है इसलिए सरकारी तंत्र का गलत उपयोग कर भाजपा के इतने सारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर युवाओं को जेल भेजने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह तानाशाही रवैया भाजपा बर्दाश्त नही करेगी और इसका पुरजोर विरोध करेगी इसके लिए सरकार से जो बन पड़ता है कर ले
Posted inGeneral