जमशेदपुरके सोनारी एयरपोर्ट में मंगलवार को उड़ान भरने के बाद अलकेमिस्ट एविएशन की लापता विमान का फिलहाल अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वही नेवी की टीम को खोजबीन के दौरान चांडिल डैम से एक लाश बरामद हुई है जो विमान के पायलट की बताई जा रही है। चूंकि दो दिनों से लाश पानी के अंदर थी इसलिए यह फूल गई है। सफेद शर्ट के साथ काला पैंट और जूते तथा बेल्ट के आधार पर लाश की पहचान कराई जा रही है। इज़ मामले में नीमडीह और चांडिल पुलिस संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर रही है। लाश मिलने के बाद अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि विमान चांडिल डैम में ही दुर्घनाग्रस्त हुई है।
Posted inGeneral