भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को रांची में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली को लेकर आज भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा गोलमुरी में एक जनसम्पर्क अभियान चलाया गया तथा इस रैली के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रैली का हिस्सा बने। गोलमुरी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पप्पू उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कैलाशनगर के सभी घरों में एक रैली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि तथा मौजूदा सरकार की नाकामियां और वादाखिलाफी गिनाई गई।इसको लेकर घर घर पेम्पलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह भी मौजूद रहे। दिनेश कुमार ने कहा कि 2019 में हेमन्त सोरेन ने जनता के सामने जो भी लुभावने वायदे किये थे वो सारे के सारे झूठे साबित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री के वायदों को याद दिलाते हुए कहा कि 5 लाख युवाओ को रोजगार, बेरोजगार युवाओं को हर माह 5000 प्रति माह की मासिक भत्ता, पीजी पास युवाओ को 7000 की मासिक भत्ता, चूल्हा चौका खरीदने के लिए महिलाओं को 2500 रुपए की मासिक भत्ता, अनुबंधित कर्मचारियों को स्थायी करने समेत कई ऐसे वादे रहे जिसके झांसे में आकर जनता बेवकूफ बन गई। इसी सब को लेकर भाजपा करीब 1 लाख से ज्यादा युवाओ को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाली है।
Posted inGeneral