


पूर्वी चंपारण (रक्सौल) : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में रक्सौल के मैत्री पुल के पास चार चीनी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से घुसते हुए एसएसबी और बिहार पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला भी शामिल है.
नेपाल से भारत में अवैध प्रवेश की कोशिश
गिरफ्तार किए गए सभी चीनी नागरिकों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि वे पिछले एक सप्ताह से काठमांडू (नेपाल) में रह रहे थे. बुधवार को जैसे ही वे रक्सौल के मैत्री पुल से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, एसएसबी ने उन्हें रोककर पूछताछ की और वीजा नहीं होने पर गिरफ्तार कर लिया.
बार-बार बदल रही है महिला अपना बयान
गिरफ्तार महिला ने पूछताछ के दौरान बार-बार अपना बयान बदला. कभी वह खुद को नेपाल की नागरिक बता रही थी तो कभी चीन की. वह हिंदी, नेपाली, अंग्रेज़ी और चीनी भाषा में धाराप्रवाह बात कर रही थी. उसकी गतिविधियों और बयानबाजी से सुरक्षा एजेंसियों को संदेह हुआ, जिसके बाद जांच तेज कर दी गई है. गिरफ्तार महिला के पास से कई पाकिस्तानी मोबाइल नंबर भी मिले हैं. इस वजह से जांच एजेंसियां उसके पाकिस्तान से संबंध होने की भी संभावना पर काम कर रही हैं.
सीमा पर 24 घंटे निगरानी: एसपी
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूर्वी चंपारण के सभी सीमावर्ती इलाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले की पहचान और सामान की गहन जांच की जा रही है. एसएसबी और पुलिस 24 घंटे निगरानी में जुटी हुई हैं.
प्राथमिकी दर्ज, हरैया थाना कर रहा जांच
एसएसबी द्वारा चारों चीनी नागरिकों को हरैया थाना को सौंप दिया गया है. वहां इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस इनसे यह भी पूछताछ कर रही है कि वे भारत में अवैध रूप से प्रवेश क्यों करना चाहते थे और इनके पीछे किसकी योजना थी.