जमशेदपुर : बागबेड़ा के प्रमकुंज में फ्रीज की सफाई करने के बहाने एक बदमाश आज सुबह घर में घुसा और एक महिला पर स्प्रे छिड़कर बेहोश करने के बाद हाथ से सोने का कंगन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तब बदमाश नजर आए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
रेकी के बाद दिया गया घटना को अंजाम
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ लग रहा है कि घटना को रेकी करने के बाद ही इसे अंजाम दिया गया है. भुक्तभोगी महिला का नाम पी नागमनी है. उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे, लेकिन आज वे दुनिया में नहीं है. सभी बेटी की शादी हो गई है. बेटा शहर के बाहर कहीं काम करता है. वह घर पर अकेली थी.
हरहरगुट्टू मेन रोड की घटना
घटना हरहरगुट्टू मेन रोड पर ही घटी है. घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए हुए थे. इसमें से एक बदमाश मेन गेट से घर में घुसा था जबकि दूसरा बदमाश दूसरे गेट की तरफ बाइक खड़ी कर रेकी कर रहा था.
कहा चमचमा देंगे फ्रीज
घटना के बारे में पी नामगमनी ने बताया कि घर में घुसे बदमाश ने कहा कि वह फ्रीज साफ करने का काम करता है. इसके बाद बिना कुछ पूछे हुए ही वह घर के भीतर घुस गया. इस बीच महिला पर स्प्रे छिड़क दिया. उसके बेहोश होने के पहले ही उसने हाथ से सोने का दो कंगन खींच लिया और फरार हो गया. अब पुलिस बदमाशों का सुराग खोज रही है