


भीम सिंह,द्विपाल बिस्वास और शेषनाथ पाठक के नेतृत्व में हिन्दू एकता मंच के हिंदू भाइयों बहनों ने कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मसाल जुलूस लेकर रांकिनी मंदिर चौक से नेताजी सुभाष
पार्क में समापन किया गया है।विशेष रूप से उपस्थित थे ललन चौहान,अमरेंद्र मलिक,अशोक दुबे,शंकर रेड्डी,मुन्ना सिंह,गोपाल जयसवाल,चिंटू सिंह,निमाई अग्रवाल,उमेश ठाकुर,तारकमुखर्जी, संजय तिवारी(RSS),दीपू सिंह,ऋषभ सिंह,आदित्य वर्मा,राजन नायक, डी,एन, सिंह,प्रणब दास, दिनेश जी,राहुल दुबे,धरण सिंह,रंजीत जी,बृजेश जी,स्वप्न दास,चंदना बनर्जी एवं संजीव।