Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र से उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर नक्सली (माओवादी) प्रभाकर राव को पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े प्रभाकर राव पर 25 लाख का इनाम घोषित है. प्रभाकर राव के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में दर्जनों अपराध पंजीकृत हैं. गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस बीच नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में रविवार बीती रात बैनर लगा कर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके लीडर प्रभाकर को 19 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। नक्सली बैनरों में उन्होंने मांग की कि प्रभाकर को सुरक्षित तरीके से न्यायालय में पेश किया जाये। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव को गिरफ्तार करने की जानकारी सार्वजनिक की है.
Posted inCrime