सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र और भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 के तहत विजय प्रताप बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रभात बरदियार ने उद्घाटन किया. इसके बाद कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उन्हें 2047 के भारत की कल्पना के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में कुल 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें 30 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
मंडल स्तर पर भाग लेने का अवसर
बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी भी लगाई. जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम के विजेताओं को आगे प्रमंडल स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और वहां से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रतिभागी 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
सोशल मीडिया उपयोगी लेकिन सावधान रहें
डीआरडीए निदेशक आशीष अग्रवाल ने बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया जितनी उपयोगी है उतने ही इसके नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं. बच्चों को इसके गलत इस्तेमाल से बचना चाहिए.