एक्सएलआरआइ समेत देश के 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा पांच जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष कुल 1,42,235 उम्मीदवारों ने जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
एक्सएलआरआइ को तरफ से बताया गया कि यह ना सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि है बल्कि यह भारत के फ्यूचर लीडर में मैनेजमेंट के कोर्स के प्रति बढ़ी लोकप्रियता को भी दर्शाती है।
जैट पिछले कई दशकों से भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक विश्वसनीय प्रवेश द्वार रहा है. इन स्कूलों के पासआउट स्टूडेंट आज वैश्विक स्तर पर कई बड़ी कंपनियों व प्रमुख संगठनों में प्रभावशाली भूमिकाएँ निभा रहे हैं. परीक्षा की उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा ने विभिन्न शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमियों से आने वाले प्रतिभागियों को आकर्षित किया है।
जैट की विशेषता इसका समावेशी और अनोखा प्रारूप है. पूरे देश में एक ही समय पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करती है. जैट के संयोजक प्रोफेसर राहुल शुक्ला ने कहा, “जैट हमेशा समावेशिता और विविधता का प्रतीक रहा है, और इस वर्ष के रिकॉर्ड पंजीकरण हमारी इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. उम्मीदवारों के पॉजिटिव फीडबैक हमारे इस विश्वास को मजबूत करती है कि हम मैनेजमेंट एडुकेशन में ट्रांसफर्मेटिव पावर हैं।
मालूम हो कि जैट में आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व में 30 नवंबर तय की गयी थी. जिसे बढ़ा कर 10 दिसंबर तक की गई. इससे भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान में आवेदन करने करने के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय मिला. जैट 5 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाला है, एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी किया जाएगा।