शहर के बर्मामाइंस की दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक पुलिसवाला दीनाकांत ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में लग रहा है कि मामले में अन्य कई घटना में शामिल होंगे. पुलिस का कहना है कि जबतक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक मामले का पूरी तरह से उद्भेदन नहीं हो सकता है. हालाकि पुलिस ने मामले का जल्द ही उद्भेदन करने के संकेत भी दिए हैं. अभी पुलिस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है पुष्पा और प्रतिभा दास की हत्या 14 नवंबर को की गई थी. हत्या करने के बाद शव को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गुर्रा नदी में फेंक किया गया था. बाद में पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर शव को बरामद किया था. पहचान भी कई दिनों के बाद दोनों की हुई थी.
घटना की जांच में पुलिस को पता चला है कि दीनाकांत ठाकुर परसुडीह का रहने वाला है और उसका दोनों बहनों के साथ शारीरिक संबंध भी था. इस बीच दोनों बहनों से दीनाकांत ने कई बार उधार में रुपये भी लिया था. रुपये वापस मांगने के विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है. अभी मामले से और परदा उठना अभी बाकी है