जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बनडीह मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में उसकी पत्नी व बेटी गंभीर है। बोड़ाम-माधवपुर मुख्य सड़क पर अनियंत्रित एक पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसपर सवार तीनों घायल हो गए और चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृत युवक की पहचान पटमदा क्षेत्र गाड़ीग्राम गांव निवासी मंगल टुडू (35) के रूप में हुई है जो बोड़ाम के ही राजाहाटा गांव स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे।घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। गंभीर हालत में घायलों को एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन माधवपुर के रास्ते बंगाल की ओर भागने लगा तो कई लोगों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया।
Posted inGeneral