झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सदन के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. इसके बाद कार्यवाही को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
जयराम महतो नंगे पांव पहुंचे, सदन के द्वार पर टेका माथा
पहली बार विधानसभा पहुंचे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो जयराम महतो ने खास अंदाज में एंट्री ली. जयराम नंगे पांव विधानसभा पहुंचे. सदन की चौखट पर माथा टेका, इसके बाद वह अंदर दाखिल हुए. जयराम गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा से चुनाव जीते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रही बेबी देवी को हराया था.