यूसिल की जादूगोड़ा यूनिट में 62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया. इधर मौके पर बचाव दल की वीरता अवार्ड समेत आंतरिक ट्रेड टेस्ट में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. चाईबासा खान निदेशालय के नेतृत्व में सप्ताह भर चलने वाले समारोह का उद्देश्य कार्यबल के बीच सुरक्षा जागरूकता और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है. सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत पहले दिन एक सुरक्षा नाटक के साथ हुई, उसके बाद सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता और पांचवें दिन एक सुरक्षा गीत और अग्नि प्रदर्शन के साथ, छठे दिन ग्रैंड फिनाले में ट्रेड टेस्ट विजेताओं को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस दौरान पूरे सप्ताह, वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा के महत्व पर जोर देने और कार्यबल के बीच सुरक्षा उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही. सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन एजेंट एम महाली, प्रमुख आईएसओ डॉ केके राव, मार्गदर्शन में संभव हुआ. खान प्रबंधक एनवीवी एस बाबू, सुरक्षा अधिकारी अंकित श्रृंगी, आरवी सिंह, राजेश प्रसाद समेत जादूगोड़ा माइंस के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने 62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह को शानदार ढंग से सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई व आयोजकों और हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया.