जमशेदपुर। मानगो पुल पर जाम के असल कारणों की खोज में शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी के नव निर्वाचित विधायक सरयू राय सुबह में मानगो पुल पर पहुंचे. उन्होंने पुल और उससे लगते इलाके का निरीक्षण किया और उसके बाद कहा कि मानगो की तरफ ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी तो मानगो की जाम की समस्या ठीक हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को ही इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासनिक बैठक होनी है.श्री राय ने कहा कि अभी जो फ्लाइओवर बन रहा है, वह बन कर तैयार भी हो जाता है तो उस पर से कितने लोग जाएंगे? जो नदी के बीच का इलाका है, उस हिस्से की ट्रैफिक तो इस फ्लाइओवर पर आएगी नहीं. वह तो पुराने रास्ते से ही जाएगी. ओल्ड पुरुलिया रोड, आजादनगर के लोग सब जाएंगे नीचे से ही. ऊपर से सिर्फ डिमना रोड का ट्रैफिक जाएगा. लिट्टी चौक से कांदरबेड़ा का जब पुल बन जाएगा, तब भारी वाहन उधर से निकल जाएंगे. इसलिए टिमकेन गोलचक्कर के भारी ट्रैफिक को हल्का करने के लिए एक बड़ा ढांचा (फ्लाइओवर) खड़ा करना होगा.
श्री राय ने कहा कि मानगो के जाम के कारण आम आदमी अच्छा-खासा परेशान है. सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग ऑफिस देर से पहुंच रहे हैं. बच्चों को स्कूल जाने में देरी हो रही है. देर से स्कूल जाने पर उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलती. समस्या गंभीर है और उसका उपाय भी उसी गंभीरता से खोजना होगा.