कदमा स्थित पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के आगे कदमा के 𝙆𝘿 फ्लैट्स के रास्ते को बंद कर दिया गया था। इस बात को जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने अपना चुनावी मुद्दा भी बनाया था।
चुनाव जीतने के बाद कल सरयू राय उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां सार्वजनिक मार्ग को बंद कर दिया गया था। टाटा स्टील के लैंड विभाग के हेड अमित सिंह अपने विभागीय सहकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और 𝙆𝘿 फ्लैट में रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों को भी वहां बुलाया गया। कर्मचारियों के अनुसार उस मार्ग को बंद कर देने के बाद वे लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हालांकि वहां के स्थानीय निवासियों ने 𝙆𝘿 फ्लैट्स के लोगों की बातों का जोरदार विरोध किया और उसे सार्वजनिक पथ को खोलने की मांग की।
इस मार्ग के बंद होने से उन्हें बाजार और अन्य जगह जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरयू राय ने कम से कम पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग देने की वकालत की।
इस पर अमित सिंह ने समय मांगा और कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। सवाल यह है कि उक्त सड़क को किसके आदेश से बंद किया गया था यह स्पष्ट नहीं हो सका।
𝙆𝘿 फ्लैट्स में रहने वाले किन बातों को लेकर अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित थे, यह भी प्रशासन के लिए गंभीर बात है ।
टाटा स्टील के उच्च पदस्थ अधिकारी बिष्टुपुर स्थित नार्दन टाऊन के डायरेक्टर बंगला में रहते हैं और कुछ सालों पूर्व वहां के मार्ग को बंद कर दिया गया था।
परंतु उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उस सड़क को भी सार्वजनिक उपयोग के लिए खोला गया था। अगर एचडी डायरेक्टर बंगला के सामने की सड़क को खोला जा सकता है तो 𝙆𝘿 फ्लैट्स में रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों की सुरक्षा इतना बड़ा मुद्दा कैसे हो गया?
जिसके लिए उक्त सड़क को बंद करना पड़ गया।
क्या टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक की सुरक्षा से बड़ी सुरक्षा 𝙆𝘿 फ्लैट में रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों की है?
Posted inGeneral