कतरीसराय / नालंदा : दशहरा पर्व की रात, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुकून की नींद ले रहे थे, कतरीसराय थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात घटित हुई। असामाजिक तत्वों ने सीओ धीरज प्रकाश के सरकारी आवास के बाहर खड़ी उनकी निजी गाड़ी को आग लगा दी। यह घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है, जब अपराधियों ने दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर गाड़ी में आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जैसे ही आग की सूचना मिली, स्थानीय लोग जाग गए और तुरंत अग्निशमन दल और पुलिस को बुलाया गया। अग्निशमन दल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस घटना ने सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सरकारी आवास थाना से महज 200 फीट की दूरी पर है, फिर भी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
Posted inCrime