बहरागोड़ा के भूतिया पंचायत अंतर्गत भूतिया फुटबॉल मैदान में आज दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने किया। उद्घाटन मैच तिलका बाबा एफसी और कयामत एफसी के बीच खेला गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुणाल सारंगी ने कहा कि फुटबॉल न सिर्फ एक खेल है बल्कि यह युवाओं को समाज मे अनुशासन, एकजुटता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित भी करता है। यह खेल खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शको के लिए भी उत्साहवर्धक और रोमांचक होता है।
इस दौरान भुर्का इपिल क्लब के सचिव नाने बास्के, कोषाध्यक्ष दशरथ हांसदा, मुखिया वुद्धांन मांडी, अर्जुन पूर्ति, कुना महतो, मदन घटवारी, सोना राम हांसदा के साथ साथ काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे
Posted inSports